Ticker

15/recent/ticker-posts

Ad Code

विकसित भारत योजना

*एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

*गोरखपुर* सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) एवं एम. ए. एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। झंडारोहण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि गोरखपुर शहर के नायब काजी मुफ्ती अजहर शमसी एवं विशेष आमंत्रित अतिथि शांति सद्भावना समिति के सदस्य आदिल अमीन के हाथों किया गया। झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान और सारे जहां से अच्छा विद्यालय परिवार के बच्चों ने पढ़ा। 


 कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मोहम्मद मोहम्मदुल्लाह ने कुरान की तिलावत की। रहमत अली और इकरा ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। वैष्णवी यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। विद्यालय परिवार के सभी  बच्चों ने तरह-तरह के रंग-बिरंगे कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। 

 मुख्य अतिथि गोरखपुर शहर के नायब काज़ी मुफ्ती अज़हर शमसी साहब ने संबोधित करते हुए कहा कि हर इल्म को इतना हासिल कर लो कि तुम हक व हुकूक की अदायगी कर सको।  कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म का झगड़ा छोड़ो आपस में एक हो जाओ और मिलकर रहो, सिर्फ मुल्क की तरक्की और खुशहाली पर एक होकर मुल्क को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर कार्य करना चाहिए।  विशेष आमंत्रित अतिथि  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  एक्टर एवं डायरेक्टर ज़फर खान ने अपने कलाकारी के माध्यम से सभी अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित किया। 

 अति विशिष्ट अतिथि गोरखपुर शहर के युवा कवि उत्कर्ष शुक्ला रुद्र ने अपने कविता के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का मर्तबा बहुत ही ऊंचा है, शिक्षक वह कली है जो खुद तपकर अपने शिष्य को उनके मुस्तकबिल को संवारने की कोशिश करता है। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. इकबाल फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद राफे ने बताया कि संविधान क़ी रूह को अपनाने, समझने और समझाने की कोशिश करना चाहिए, जिससे आप सभी लोग अपने हक व बातिल में फर्क कर सके। अति विशिष्ट अतिथि  इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, गोरखपुर शहर के वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट श्री राकेश जी, वरिष्ठ समाज सेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी आदि लोगों ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका समा खान और सूबिया खान ने किया। 

 विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी और प्रधानाचार्या सीमा परवीन ने अपने आने वाले सभी मेहमानों अभिभावकों एवं बच्चों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 

 इस अवसर पर  विद्यालय क़ी उप प्रधानाचार्या निदा फात्मा, शिक्षक नसीम अशरफ फारुकी, शिक्षिका सलमा खान, एडवोकेट अनीस खान, वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल समानी, वरिष्ठ समाजसेवी अरशद अहमद, पत्रकार मिनहाज सिद्दीकी, मोहम्मद साकिब, वाजिद भाई, अनस खान, समीर सिद्दीकी, काशिफ सैय्यद, मोहम्मद अर्शलान आदि लोगों के साथ-साथ विद्यालय के सभी बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments