Ticker

15/recent/ticker-posts

Ad Code

विकसित भारत योजना

पुलिस के बर्बरता के खिलाफ एसएसपी से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

 


#पुलिस_के_बरबर्ता_के_खिलाफ_एसएसपी_से_मिला_बसपा_का_प्रतिनिधिमण्डल

आज दिनाक 11-2-2025 बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री ऋषि कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल एसएसपी गोरखपुर से मिलाकर बताया की बसपा कार्यकर्ता श्री कुन्दन कुमार की महावीर छपरा में फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान है दिनांक-09/02/2025 को बेलीपार थाने के कुछ पुलिसकर्मी द्वारा कुन्दन कुमार को बेवजह थाने में बन्द करके बेरहमी से मारने पीटने की अमानवीय घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मिलकर पुरे प्रकरण की गंभीरता से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग किया| प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से श्री रामनयन आज़ाद जी पूर्व प्रत्याशी बासगाँव,सुरेश भारती जी ,ओम नरायन पाण्डे जी ,राधेश्याम भारती जी ,जयकार प्रसाद ,योगेन्द्र बौद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,धीरेन्द्र प्रताप जी, मिन्टू भाई जिला पंचायत सदस्य,रामु भारती ,मयंक आज़ाद ,शशिपाल , लक्ष्मण राणा , समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें|


Post a Comment

0 Comments