Ticker

15/recent/ticker-posts

Ad Code

विकसित भारत योजना

ग्रामसभा गोडसर सरबति गैपुरा मिर्जापुर में संत रविदास जी की 638 जयंती मनाई गई।

 ग्राम सभा गोडसर सरपति,गैपुरा, मीरजापुर  


बड़ी संख्या में संत रविदास जी की 648 वीं जयंती मनाई i बाबा निर्मल दास जी ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में समरसता, समानता, और मानवता के मूल्यों को स्थापित करने का जो प्रयास किया, वह आज प्रासंगिक है i एवं भंते भोलानाथ जी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा तथा रमेश गौतम जी ने समता मूलक समाज स्थापित करने के साथ ही साथ उनके विचारों पर चलने का विशेष जोर दिया व संजय शर्मा सिंगर ने बताया कि संत रविदास अपना पूरा जीवन जातिवाद,भेदभाव को खत्म करने में समर्पित कर दिए तथा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भीम सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमराव गौतम एडवोकेट जी उपस्थित जनसमूह को बताया कि संत रविदास जी एक महान समाज संत और समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज फैली जाती पाती,भेदभाव व असमानता के खिलाफ आवाज़ उठाई संत रविदास जी ने "मन चंगा तो कठौती में गंगा"जैसे उपदेश देकर संदेश दिया कि बाहरी रीति रिवाज से ज्यादा आत्मा की शुद्धता और सच्चाई महत्वपूर्ण है l तथा उन्होंने ने हर व्यक्ति के समान अधिकार और सम्मान की वकालत की l कार्यक्रम के संचालन कर रहे किशोरी लाल जी विशेष रूप भाई लाल कन्नौजिया, लाल बहादुर शास्त्री, सुनील कुमार गौतम,रविचंद, सन्तोष कुमार,धर्मराज, सुख सागर,जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा,जनक लाल, पिंटू भास्कर,हरिहर प्रसाद,श्याम, प्रीतेश कुमार ,तौलन , रामसजीवन आदि लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments