Ticker

15/recent/ticker-posts

Ad Code

विकसित भारत योजना

सेवानिवृत्त आरटीओ कमिश्नर का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

नगर पंचायत गोला के वार्ड नंबर 14 के मन्नीपुर निवासी पूर्व विधायक स्व डॉ अच्युतानंद तिवारी के चचेरे भाई सेवानिवृत्त 88 वर्षीय आरटीओ कमिश्नर दिवाकर दत्त तिवारी का मंगलवार को अपरान्ह लखनऊ स्थित केजीएमसी में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र व एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए, उनके निधन की खबर सुनते ही गांव परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके बड़े पुत्र आलोक शेखर तिवारी आईएएस कैडर के अधिकारी हैं। दूसरे पुत्र संजय शेखर तिवारी गांव पर रहकर व्यवसाय करते हैं। पुत्री डॉ चेतना तिवारी उत्तर प्रदेश सरकार में जिला होम्योपैथ आफिसर हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को लखनऊ में ही किया गया। उनके निधन पर पूर्व प्रधानाचार्य डा विजयानंद तिवारी डॉ अनिल तिवारी डॉ अनूप तिवारी डॉ प्रवीण तिवारी सत्यव्रत तिवारी ई शार्दुल विक्रम तिवारी समाजसेवी साहिल विक्रम तिवारी गिरधारीलाल स्वर्णकार शत्रुघ्न कसौधन अशोक कुमार वर्मा राकेश -कुमार यादव मनोज कुमार उमर वैश्य आनंद चंद शशिकांत दूबे प्रवीण दूबे चंद्रशेखर त्रिपाठी राजकपूर सिंह डॉ फूलचंद तिवारी घनश्याम कुमार अखिलेश ऊर्फ नन्हे दूबे राजेश कुमार यादव घनानंद यादव विपिन मिश्र सूरज पाण्डेय अनोख मिश्रा दिलीप नायक मोहन -गुप्ता नितिश राजभर राहुल सहित आदि ने शोक प्रकट किया है।


Post a Comment

0 Comments