विकसित भारत की संकल्पना" भाषण प्रतियोगिता में सगुन मिश्रा प्रथम, नूरी कौशर द्वितीय, श्रुति दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज, रामदत्तपुर, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिनांक 26 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक चलने वाले सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा 'मद्य निषेध रैली' निकाली गई। रैली के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने समाज में मद्यपान से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में नारा लगाकर संदेश दिया। मद्यपान देश की प्रगति में बाधक तत्व है। इससे होने वाले परिवार की क्षति समाज एवं राष्ट्र की क्षति है। नशामुक्त देश ही विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार कर सकता है।
द्वितीय सत्र में हिंदी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसका विषय 'विकसित भारत की संकल्पना' रहा। स्वयं सेविकाओं ने विषय को सारगर्भिता प्रदान की। भारत की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है। विभिन्न बिंदुओं के माध्यम से स्वयं सेविकाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ.अनुभा मिश्रा, डॉ.लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। प्रथम स्थान सगुन मिश्रा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर, एवं द्वितीय स्थान नूरी कौशर बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान श्रुति दुबे बी.ए चतुर्थ सेमेस्टर का रहा।
0 Comments