Ticker

15/recent/ticker-posts

Ad Code

विकसित भारत योजना

धर्मशाला बाजार गोरखपुर रोड चौड़ीकरण जहाँ लोगो ने हस्ते हस्ते तुड़वा दिए अपने मकान I


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी का गृह नगर गोरखपुर जहाँ कैलाश होटल से लेकर भरत मिलाप चौक तक घरों, मकानों एवं दुकानों  को तोड़ा गया जिसमे लोगो ने सहयोग किया और महराज जी के सपनो को साकार करने के लिए खुद ही अपने घरों को तोड़ कर इसमे योगदान दिया, मकान को तोड़ने के लिए मशीनों को भी  लगाया गया और सभी को उचित   मुआवजा  देने की भी पहल की गई। थोड़ा बहुत कुछ लोगो मे रोष है इस बात को लेकर की अधिकारी सही से एरिया नही नापे और थोड़ी बहुत समस्या का सामना करना पड़ा।

आगे ऐसे ही गोरखपुर में विकाश का कार्य प्रगति करे इसके लिए लोगो ने महराज की के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

0 Comments