दिल्ली विधानसभा आमचुनाव हेतु आज हो रहे वोटिंग में ’पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहाँ के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके। अतः लोग जात-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र व साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित। बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके दिखाया।
बहन कुमारी मायावती,बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश l
0 Comments